Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSP Satyajeet Gupta Takes Action Against Officers for Transfer Violation

आदेश के उल्लघंन में दरोगा और दीवान लाइन हाजिर

Santkabir-nagar News - बखिरा,हिन्दुस्तान संवाद। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने स्थानांतरण आदेश का उल्लघंन करने वाले बखिरा थाने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 24 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
आदेश के उल्लघंन में दरोगा और दीवान लाइन हाजिर

बखिरा,हिन्दुस्तान संवाद। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने स्थानांतरण आदेश का उल्लघंन करने वाले बखिरा थाने में तैनात एक दरोगा और दीवान को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 23 फरवरी के अंक में 'स्थानांतरण के बाद भी जमें हैं,एसआई व दीवान 'शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। उसी का संज्ञान लेकर एसपी ने यह कार्रवाई की है।

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बखिरा थाने में तैनात एसआई राम प्रवेश यादव और दीवान अनिल यादव का स्थानांतरण कोतवाली खलीलाबाद में हो गया था। बावजूद इसके उक्त दोनों पुलिस कर्मी वहां से गए नहीं। आदेश के उल्लघंन की वजह से एसआई राम प्रवेश यादव और दीवान अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी की कार्रवाई की चर्चा क्षेत्र के लोगों के बीच बनी रही। इसके अलावा बखिरा थाने व उससे जुड़ी अन्य चौकियों के पुलिस कर्मी भी चर्चा करते सुने गए। बताया जाता है कि उक्त दोनों कर्मियों का बखिरा क्षेत्र में काफी रसूख था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें