बारिश ने रोकी मरीजों की रफ्तार
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में तेज हवा और ओले गिरने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या एक चौथाई रह गई। इससे चिकित्सकों को राहत मिली और मरीजों को भी उपचार में सहूलियत हुई। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम होने से सभी...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सुबह जिले में तेज हवा के साथ ओले व पानी गिरने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या एक चौथाई हो गई। इससे चिकित्सकों को राहत मिली। वही जो मरीज उपचार कराने अस्पताल पहुंच गए थे उनको उपचार कराने में राहत महसूस हुई। तेज धूप में अस्पताल की ओपीडी दो हजार से अधिक पहुंच गई थी। गुरूवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में तीन सौ के लगभग मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। मरीजों को हड्डी विभाग के चिकित्सक के कुछ देर ओपीडी में न रहने से परेशान होना पड़ा। वहीं बाल रोग, दंत विभाग, फीजिशियन, चर्म रोग, सर्जरी समेत अन्य विभागों में उपचार कराने वाले मरीजों को आसानी हुई।
ओपीडी हाल में उपचार कराने के लिए पहुंची श्वेता यादव, निर्मला कुमारी, राम कुमार, प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह समेत अन्य मरीजों ने बताया कि अन्य दिनों की आपेक्ष तो बहुत कम मरीज आए है। सभी जगहों पर आसानी से जांच के साथ उपचार हो जा रहा है। ऐसे में चिकित्सक व मरीजों को राहत मिली। इन मरीजों में सबसे अधिक डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंचे रहे । सभी को पेट में दर्द के साथ बुखार आने की समस्या रही। लोगों को सरलता से उपचार मिल गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।