Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Non-Communicable Diseases Screening Initiatives in Rural India

नॉन कम्युनिकेबल डिजिज की होगी गांव स्तर पर स्क्रीनिंग

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ऐसी बीमारियां जो छुआछूत से नहीं फैलती हैं, फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
नॉन कम्युनिकेबल डिजिज की होगी गांव स्तर पर स्क्रीनिंग

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।

ऐसी बीमारियां जो छुआछूत से नहीं फैलती हैं, फिर भी महामारी का रूप धारण करती जा रही हैं। इन बीमारियों को नान कम्युनिकेबल डिजीज के नाम से जाना जाता है। अब इन बीमारियों का गांव स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों को दवाएं भी दी जाएंगी। इसके लिए महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ मुबारक अली को प्रदेश मुख्यालय पर ट्रेनिंग दी गई और अब महामारी रोग विशेषज्ञ सीएचओ को माध्यम से गांव स्तर पर मरीजों का स्क्रीनिंग कराएंगे।

शहर से लेकर गांव तक तेजी से नान कम्युनिकेबल डिजीज बढ़ती जा रही है। इस बीमारियों में ब्लड प्रेशर, शुगर, सीओपीडी, अस्थमा के साथ महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा महिला हो या पुरुष में मुंख के कैंसर की बीमारी तेजी से पनप रही है। इन बीमारियों का डाटा तैयार किया जाना है। साथ ही इस बीमारी के मरीजों का हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। हेल्थ वेलनसन सेंटर पर यूट्रस कैंसर, मुख कैंसर और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी और बीमारी होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। मरीजों को सीओपीडी और अस्थमा के बीच का अंतर और इलाज के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाएगी। गांव में अब तेजी के साथ ब्लड प्रेशर और मधुमेह की बीमारी पनप रही है। इसी बीमारी से किस प्रकार से बचा जा सकता है और बीमारी होने पर कहां पर इलाज किया जाए। इसके बारे में गांव में कैंप लगा कर स्क्रीनिंग की जाएगी।

‘नाम कम्युनिकेबल डिजीज के लिए बीमारियों की स्क्रीनिंग करने के साथ- साथ दवाओं की उपलब्धता और गंभीर बीमारी होने पर किस हायर सेंटर पर बेहतर इलाज होगा इसकी भी जानकारी ग्रामीणों को मुहैया कराई जाएगी।

डॉ मुबारक अली

महामारी रोग विशेषज्ञ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें