Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsResidents of Abdullah Nagar in Maghar Struggle with Basic Amenities

कच्ची सड़क और बांस बल्ली के सहारे लोगों के घर तक पहुंची लाइट

Santkabir-nagar News - नगर पंचायत मगहर के अब्दुल्ला नगर मोहल्ले के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां की सफाई व्यवस्था और जल निकासी की स्थिति खराब है, जिससे लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोग बिजली, पानी और सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 25 Feb 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
कच्ची सड़क और बांस बल्ली के सहारे लोगों के घर तक पहुंची लाइट

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर के वार्ड नम्बर 13 अंजान शहीद के अब्दुल्ला नगर मोहल्ले के लोग बुनियादी सुविधा से महरूम हैं। जो वर्षों से अपनी तकदीर बदलने की आस में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। जबकि यह वार्ड नगर पंचायत बनने के समय से ही शहरी क्षेत्र में शामिल हैं। उसके बाद भी विकास शून्य है। यहां के लोगों को गांवों से भी खराब सुविधा मिल रही है। हर घर बिजली पहुंचाने का दावा भी यहां फेल है। लोग अपनी व्यवस्था से बांस बल्ली के सहारे अपने केबिल को ले गए हैं। मोहल्ले में पानी की निकासी न होने से बरसात में तालाब बन जाता है। जिसमे लोग रहने को मजबूर हो रहे हैं। नगर चेयरपर्सन व वार्ड सभासद की पहल से लोगों को बदहाली दूर होने की उम्मीद जगी है।

अब्दुल्ला नगर मगर नगर पंचायत के प्रमुख मोहल्लों में से एक है। यहां घनी आबादी भी है। लेकिन सुविधाएं बिल्कुल नही मिल पा रही है। हर घर नल योजना भी यहां आकर दम तोड़ चुकी है। आज भी लोग इंडिया मार्का व देशी नल का भी उपयोग करते हैं। कई घर के बीच एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है उसके जरिए सभी घरों का काम चलता है । जबकि शहर से लेकर गांव तक हर घर नल योजना चल रही है। लेकिन जिम्मेदार इस मोहल्ले में क्यों नहीं पहुंचे यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। मोहल्ले में पसरी गन्दगी सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल रही है। नगर पंचायत हर रोज सफाई का दावा करता है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। मोहल्ले में गन्दगी से मच्छरों का प्रकोप भी चरम पर है। मोहल्ले के लोगों की माने तो यहां पर फॉगिंग भी नहीं होती है। जो बड़ी समस्या है। ठंड कम होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप और बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत के जिम्मेदारों से लोग कहकर परेशान हो गए हैं। इस मोहल्ले को लोगों को बिजली के साथ ही सफाई और जल निकासी की समस्या से निजात पाने की उम्मीद है। हालांकि जिम्मेदार जल्द ही समस्या दूर करने का दावा कर रहे हैं।

अब्दुल्ला बाबा ने बसाया था मोहल्ला

कस्बे का सबसे पुराना मोहल्ला अब्दुल्ला नगर है। जो हाईवे से सटा है। इस मोहल्ले में कई सालो पहले अब्दुल्ला बाबा अपनी पुस्तैनी जमीन पर बसे थे। जहां लोग जाने से परहेज करते थे। वहां बेखौफ व निडर होकर अब्दुल्ला बाबा रहते थे। यू कहे तो मोहल्ले को अब्दुला बाबा ने ही बसाया था। बाद में लोगों की तादाद बढ़ती गई। तब किसी तरह की वहां कोई सुविधा नही थी। जैसे ही समय बदला यहां के जमीनो की कीमत भी बढ़ती गई।

बाहरी लोगों की है ज्यादातर आबादी

नगर पंचायत मगहर के अब्दुल्ला नगर व भट्टा में ज्यादातर लोग बाहर से आकर बसे हैं। क्षेत्र के अगल- बगल से आकर बसे हुए है। भट्ठे की जमीन की प्लाटिंग खलीलाबाद के पूर्व चेयपर्सन पति रहे नुरूल इस्लाम ने की थी। उन्होंने लोगों को वाजिब दाम पर जमीन दी थी। यही कारण है कि लोगों ने यहां पर जमीन खरीदी और फिर अपना घर बनाया। बाहरी लोगों के बसने के कारण इसे पहुना व दामाद नगर से भी जाना जाता है।

जिस उम्मीद व यकीन के साथ उन्हे लोगों ने चुना है, उसे वह कायम रखकर वार्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिस दिन हाईवे का नाला तैयार हो गया। मोहल्ला ही नही पूरे नगर की समस्या दूर हो जाएगी।

अनवरी बेगम

चेयपर्सन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें