Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPeace Committee Meeting Held in Santkabir Nagar Ahead of Major Festivals

त्योहारों को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में महाशिवरात्रि, रमजान और होली जैसे त्योहारों के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 24 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
त्योहारों को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि, रमजान माह, होली आदि त्योहारों के मद्देनजर रविवार को जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी पचपोखरी पर थानाध्यक्ष दुधारा इंद्र भूषण सिंह व चौकी प्रभारी पचपोखरी जितेंद्र कुमार सिंह ने चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की।

थानाध्यक्ष दुधारा इंद्र भूषण सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए, जिससे अन्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। त्योहार को धार्मिक परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। चौकी प्रभारी पचपोखरी जितेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारा जनपद हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। समय रहते समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। कोई भी जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएं। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा की शुरूआत न करें। चौकी क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि धर्म की आड़ में अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान छेदी यादव, प्रधान आटाकला एकलाख अहमद, प्रधान धुरंडा रमजान अली, प्रधान मुशरद, अमित चौधरी, प्रेम चौधरी, उग्रसेन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें