Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPassenger Struggles Amid Mega Block in Santkabir Nagar Railway Station

पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सांसत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मेगा ब्लाक के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग भटक रहे हैं। अयोध्या जाने वाली ट्रेन रद्द होने से हजारों यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सांसत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मेगा ब्लाक होने से अधिक परेशान होना पड़ रहा है। सबसे अधिक तो पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग भटक रहे हैं। अब स्टेशन पर यात्री किसी तरह से लखनऊ पहुंच जाए इसके लिए इस तरफ जाने वाली ट्रेन पर सफर कर रहे हैं। अयोध्या तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रही। इस ट्रेन से प्रतिदिन हजारों यात्री जिले से यात्रा करते थे। लोग बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, फैजाबाद समेत अन्य प्रमुख स्थानों को जाते हैं। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कम पैसे में यात्रा कर लेते थे। लेकिन बीते 12 अप्रैल से गेारखपुर में मेगा ब्लाक होने से रेलवे स्टेशन पर आने वाली कुछ ही ट्रेनों के आने-जाने के लिए यात्रियों की भीड़ हो रही है। करीब 20 से अधिक सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। सबसे अधिक परेशानी तो उन्हें हो रही है जो लोग ट्रेन से आयोध्या धाम जाने वाले थे। वे परेशान हो रहे है। वहीं लम्बी यात्रा करने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में स्टेशन पर गोरखपुर की तरफ से जो ट्रेन आ रही है उससे लोग लखनऊ तक जाने के लिए बैठ जा रहे हैं। लखनऊ स्टेशन से लोग लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने की जुगत लाग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें