Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNewly Selected ARPs Trained to Enhance Educational Quality in Schools

सभी एआरपी को 10-10 स्कूलों को बनाए निपुण

Santkabir-nagar News - नव चयनित एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सनस) को स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि प्रत्येक एआरपी को 10-10 स्कूलों को निपुण बनाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
सभी एआरपी को 10-10 स्कूलों को बनाए निपुण

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। सभी नव चयनित एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सनस) दस-दस विद्यालयों को निपुण बनाने का कार्य करें। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अपने ब्लॉक के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में पूरी तन्मयता से मदद करें।

उन्होंने कहा कि एआरपी की तैनाती करने का पूरा मतलब एक प्रकार का ब्लॉक में शैक्षिक संसाधन व्यक्ति प्रदान करना है, जो कि अपने ब्लॉक के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की मदद करता है। प्रत्येक एआरपी को कम से कम ब्लॉक के 10-10 स्कूलों को निपुण बनाना है। यह निपुण बनाने की प्रक्रिया में शिक्षकों की मदद करते हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि बच्चे अच्छी तरह से सीख रहे हैं और स्कूल में शैक्षिक स्तर में सुधार हो रहा है। नए एआरपी को यह बताया गया है कि उन्हें अपने दायित्वों का पालन किस तरह से करना चाहिए और निपुण बनाने की प्रक्रिया को सफल बनाना चाहिए। इसके साथ अभिभावक शिक्षक संपर्क, नवीन सत्र में पोर्टल पर बच्चों के वेरीफिकेशन और नामांकन, यू डायस पोर्टल पर पुस्तक वितरण ऑनलाइन फीडिंग, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, शिक्षक संघदर्शिकाओं से शिक्षण कार्य, पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर का उपयोग, निपुण आकलन की प्रगति समेत कई कार्य करना है। इस अवसर पर प्रेमनाथ पांडेय, अनूप कुमार सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, निशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें