Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMohaddipur Ward Struggles with Poor Infrastructure and Water Issues in Khalilabad

शहर में हुए शामिल लेकिन नहीं मिल रही सुविधाएं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में मोहद्दीनपुर मोहल्ले की स्थिति बेहद खराब है। पिछले पांच सालों में विकास की कोई पहल नहीं हुई है। सड़क, पानी और नाली की सुविधाएं नदारद हैं। स्थानीय नागरिकों ने कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 8 Feb 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
शहर में हुए शामिल लेकिन नहीं मिल रही सुविधाएं

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद शहर की सीमा में जुड़ने के बाद मोहद्दीनपुर मोहल्ले की हालत बद से बदतर हो गई है। पिछले पांच सालों में विकास की कोई किरण यहां नजर नहीं आई। जनजीवन बेहाल है। सड़क, रोड, पानी, नाली की कोई मुकम्मल सुविधा नहीं है। नागरिक परेशान हैं नगर पालिका में कई बार शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। शहरी शेड्यूल के अनुसार बिजली भी नहीं मिल रही है। हाईवे से मेहदावल जाने वाले मार्ग के पूरब की तरफ का वार्ड मोहद्दीनपुर वार्ड कहलाता है। इस वार्ड में मैलानी गांव को भी जोड़ दिया गया है। अब क्षेत्रफल की दृष्टि से यह वार्ड सबसे बड़ा वार्ड भी माना जाता है। लेकिन इस वार्ड में अपेक्षित विकास कार्य नहीं होने की वजह से लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पहले मोहद्दीनपुर ग्राम पंचायत था और यहां प्रधानी का चुनाव होता था। हर तीन महीने पर लगभग 10 से 15 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए आ जाता था। प्रधान जिधर चाहते थे उधर सड़क बन जाती थी और जहां चाहते थे वहां नाली का निर्माण हो जाती थी। जनता भी प्रधान से खुश रहती थी और काम भी वायदे के मुताबिक पूरा हो जाता था। 2020 में नगर पालिका खलीलाबाद का विस्तारीकरण किया गया और मोहद्दीनपुर नया वार्ड घोषित कर दिया गया। इस वार्ड में मैलानी के दोपुरवा को भी जोड़ दिया गया है। वार्ड बड़ा हो गया और विकास कार्य पूरी तरीके से नदारद हैं। शहर में शामिल होने के बाद से न ही शहरी बिजली मिल रही है और न ही कोई व्यवस्था है। यहां की स्थिति गांव से भी खराब है।

टूटा हुआ है वार्ड का रास्ता

मेहदावल बाईपास से गोरखपुर की ओर चलने पर 100 कदम के बाद बाई तरफ जो रास्ता मुड़ जाता है वही मोहद्दीनपुर का मुख्य प्रवेश मार्ग है। वार्ड के अंदर घुसते ही नालियां टूटी हुई हैं, सड़कें खराब स्थिति में हैं। स्ट्रीट लाइट लगी है और जलती भी है। लेकिन इसे कोई बंद नहीं करता। शहर से सटा हुआ होने की वजह से इस क्षेत्र में बड़े भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। आशा के अनुरूप सड़क-नाली नहीं बन पा रही है। इसकी वजह से लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है।

तालाब में गिर रहा मोहल्ले का पानी

मोहद्दीनपुर वार्ड में जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से समूचे मोहल्ले का गंदा पानी तालाब में गिराया जा रहा है। इसकी वजह से तालाब तो गंदा हो ही रहा है इसके साथ ही भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो रहा है। इस बारे में जिम्मेदार खामोश हैं। मोहल्ले की जल निकासी बेहतर तरीके से होती तो वार्ड के निवासी अपने आप को और बेहतर महसूस करते। यहां की गन्दगी भी खत्म हो जाती।

जलती रहती है स्ट्रीट लाइट

मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से पोल अभी तक नहीं लगाए गए हैं , इसकी वजह से वार्ड के अंदर जो भी पहले से पोल लगे हुए थे उसी पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। इस लाइट को जलाने और बुझाने का अभी तक कोई इंतजाम नहीं हुआ है, यही कारण है कि जब भी बिजली आती है वार्ड के अंदर स्ट्रीट लाइट पूरी तरीके से जलती रहती है। दिन में भी लाइट जलती रहती है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है।

ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने कहा कि मोहद्दीनपुर वार्ड के विकास के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। किसी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएगी। नालियों के निर्माण से लेकर के नाले की सफाई तक का कार्य किया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए शिद्दत से कार्य किया जा रहा है। यहां के नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएगी। जल, सफाई, विद्युत आपूर्ति बेहतर तरीके से की जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें