बोर्ड परीक्षा में मेंहदावल के मेधावियों ने जिले में लहराया परचम
Santkabir-nagar News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मेंहदावल के छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाई है। हाईस्कूल में अमरजीत चौधरी और इंटरमीडिएट में खुशबू ने जिले में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, अंकिता...

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में मेंहदावल के मेधावियों ने अपना दबदबा बनाया है। हाईस्कूल परीक्षा में डीएवी इंटर कालेज के अमरजीत चौधरी तथा इंटरमीडिएट में खुशबू ने सार्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं पार्वती कन्या इंटर कालेज की छात्रा अंकिता मिश्रा ने हाईस्कूल में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
शुक्रवार को घोषित हुआ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम इस बार मेंहदावल क्षेत्र के नाम रहा। जिले की हाईस्कूल टाप-टेन की सूची में डीएवी इंटर कालेज के चार मेधावियों अमरजीत चौधरी ने पहला, जयश्री चौधरी ने चौथा, खलीलुल्लाह ने आठवां तथा अभिनय ने दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं पार्वती कन्या इंटर कालेज सोनौरा की अंकिता मिश्रा ने तीसरा तथा आंचल मौर्या ने आठवां स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रीजगद् गुरू शंकराचार्य इंटर कालेज की खुशबू ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। जबकि यहीं की शिमला ने नौंवा स्थान हासिल कर मेंहदावल का नाम रोशन किया है। मेधावयों की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह तथा पार्वती कन्या इंटर कालेज सोनौरा के प्रबन्धक अजीत सिंह ने इसका श्रेय शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया है। सभी ने टॉपरों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दो चचेरे भाईयों ने हाईस्कूल टॉप-टेन में बनाई जगह
डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल में दसवीं में पढ़ने वाले दो चचेरे भाइयों ने अपनी मेधा का परचम लहराया है। नंदौर क्षेत्र के रानीपुर के रहने वाले अमरजीत चौधरी जहां टॉपर बने हैं, वहीं चचेरे भाई अभिनय ने दसवां स्थान प्राप्त कर परिवार की खुशियां दो गुनी कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।