Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMahashivratri Preparations Intensify in Sant Kabir Nagar with Large Crowds Expected

महाशिवरात्रि को लेकर सजे शिवालय, तैयारियों में जुटे जिम्मेदार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर । महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार 26 फरवरी को है। इस पर्व को

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 25 Feb 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर सजे शिवालय, तैयारियों में जुटे जिम्मेदार

संतकबीरनगर । महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार 26 फरवरी को है। इस पर्व को लेकर पूरे जिले में तैयारी तेजी से चल रही है। भी शिवालय सजने लगे हैं। वहां के जिम्मेदार जहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से एलर्ट है। ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर पर तैयारी जोर -शोर से चल रही है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में होगा।

तामेश्वरनाथ के अलावा हैंसर के हैहेश्वरनाथ, वैजूनाथधाम, बिड़हर घाट पर स्थित महाकाल और पौली के कंकड़ेश्वरनाथ धाम में भी तैयारी तेजी से चल रही है। इन सभी शिव मन्दिरों में भारी भीड़ होती है। प्राचीन तामेश्वरनाथ धाम पर तैयारी की व्यवस्था लगभग अंतिम चरम पर है। दुकानदार दुकानों को सजाने में जुट गए। वही आसमानी झूला, मौत का कुंआ सहित अन्य मनोरंजन व्यवस्था लगना शुरू हो गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर तामेश्वरनाथ धाम तैयारी शुरू हो गई। लाखों श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार की आधी रात से ही हर -हर महादेव के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठेगा। परिसर में स्थित तालाब के साथ परिसर के सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार जिला प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था बढ़िया किया है। भक्तों द्वारा जलाभिषेक लाइन बैरिकेडिंग की गई है। अफरा- तफरी रोकने के लिए कारगर व्यस्था हुई है। प्रसिद्ध खजला दुकानदार विभिन प्रान्त से पहुंचकर दुकानें लगा लिए हैं। खिलौने से लेकर महिलाओं के गृहस्थी सामान, श्रंगार प्रसाधन दुकानें सजावट के रूप में लग चुकी हैं।

मुड़ियारी शिव मन्दिर पर भी होती है भीड़

मुड़ियारी स्थित शिव मंदिर पर भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। जलाभिषेक कार्यक्रम पूरे दिन चलता है। यहां पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों के लोग खासकर महिलाएं अपने जरूरत का सामान खरीदने आती हैं। बच्चे भी आते हैं। मिठाई चाट और अन्य सामानों की दुकानें सजती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें