Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLegal Aid Council Addresses Inmates Issues in Santkabir Nagar Jail

गुजरात का हूँ साहब, रिहा करा दीजिए

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने जिला कारागार में बंदियों की समस्याओं का समाधान किया। एक बंदी ने अपनी रिहाई की गुहार लगाई, जबकि अन्य ने फर्जी मुकदमे और उच्च न्यायालय से जमानत मिलने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात का हूँ साहब, रिहा करा दीजिए

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्य जिला कारागार में पहुंचे। उन्होंने बंदी समस्या समाधान कार्यक्रम में विभिन्न बंदियों की समस्या सुनी। इस दौरान एक बंदी ने कहा कि मैं अहमदाबाद, गुजरात का रहने वाला हूँ, हमें रिहा करा दीजिए।

बंदी समस्या समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश के ओडोव थाना क्षेत्र के ओडोव गांव निवासी जिग्नेश ने कहा कि उसकी उम्र 25 वर्ष है। गलत कार्य के कारण उसकी गिरफ्तारी हो गई। जमानत उच्च न्यायालय से सशर्त मंजूर हो चुकी है। शर्त न पूरा कर पाने के कारण रिहाई नहीं हो पा रही है। महुली थाना क्षेत्र के नगरापार निवासी रामाज्ञा ने कहा कि उसकी बहू स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पूरा परिवार जेल में निरुद्ध है। विवाहिता के मायके पक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की बात कही। इसी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सूर्य प्रताप उर्फ सूरज पांडेय ने कहा कि उसे वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जिला कारागार से रिहा कराने की गुहार लगाई। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसहिया गांव निवासी अकबर अली ने रोकर अपनी समस्या बताई। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित बंदियों की विभिन्न समस्या को सुनकर उनके निराकरण की बात कही। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता न होने की स्थिति में निःशुल्क पैरवी कराए जाने की प्रकिया बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें