Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsInvestigation in Blindness Case of 11 Patients at Agarwal Eye Hospital

जांच में आंख की रोशनी पूरी तरह गायब होने की हुई पुष्टि

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शहर के अंग्रवाल नेत्रालय में ऑपरेशन कराने वाले 11 लोगों की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 25 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
जांच में आंख की रोशनी पूरी तरह गायब होने की हुई पुष्टि

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शहर के अंग्रवाल नेत्रालय में ऑपरेशन कराने वाले 11 लोगों की आंख की रोशनी चले जाने के मामले में चल रही जांच लगभग अन्तिम दौर में पहुंच गई है। जांच में प्रथम दृष्टया चिकित्सक के लापरवाही की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पीड़ितों के आंख की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है। जिसमें सभी के आंख की रोशनी पूरी तरह से चले जाने की पुष्टि हुई है। रिर्पोट आने के बाद सोमवार को सीएमओ कार्यालय में जांच कमेटी ने इस पर गहनता से चर्चा किया। जांच कमेटी में सीएमओ के साथ ही एसडीएम और सीओ सदर शामिल हैं। तीनों अधिकारियों ने एक-एक बिन्दु पर चर्चा करते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया।

अग्रवाल नेत्रालय में एक ही दिन 11 लोगों के आंख का ऑपरेशन हुआ था। सभी 11 मरीजों के आंख में इन्फेक्शन हो गया और उनके एक आंख की रोशनी ही पूरी तरह से चल गई । इन मरीजों ने डीएम ने न्याय की गुहार लगाया। जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए सीएमओ डॉ रामनुज कन्नौजिया, एसडीएम शैलेश कुमार दूबे और सीओ अजीत चौहान की कमेटी गठित किया। कमेटी ने जांच शुरू किया। सभी मरीजों को बयान के लिए बुलाया गया। कुल आठ ने सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर बयान दर्ज कराया। इन सभी के आंख की जांच सीएमओ ने मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया। जांच में सभी ने आंख की रोशनी पूरी तरह से चले जाने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही चिकित्सक की लापरवाही भी सामने आई। सोमवार को इन सभी की मेडिकल जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय पहुंची तो टीम ने इस पर मंथन किया। इसके अलावा मरीजों के बयान पर भी चर्चा किया। हालांकि अभी अग्रवाल नेत्रालय के ओटी से लिए गए सेंपल की रिपोर्ट लैब से आनी शेष है।

अब शुरू हो गई आगे की जांच

सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर एसडीएम शैलेश कुमार दूबे व सीओ अजीत चौहान दोपहर करीब एक बजे दोपहर पहुंचे। टीम ने पीड़ितों के द्वार दिए गए बयान के आधार पर आगे जांच करनी शुरू कर दी। अब टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि क्या चिकित्सक के द्वारा विभाग के द्वारा दिए गए मानक के अनुसार मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। मानक के अनुसार को कौन- कौन सी दवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। क्या एक दिन में एक ओटी में 11 लोगों के आंखों के ऑपरेशन हो सकते हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार एक चिकित्सक एक दिन में एक ओटी में दस से अधिक लोगों के आंख के ऑपरेशन नही कर सकते। लेकिन अग्रवाल नेत्रालय में एक ही ओटी में सभी ग्यारह मरीजों के ऑपरेशन किए जाने की बात सामने आई है।

अब तक इन पीड़ितों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर दिया है बयान

बीते दिनों सीएमओ कार्यालय पहुंचकर एसीएमओ डॉ राम रतन से बयान दर्ज करवाने वालों में महुली थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की मनसा उर्फ मुन्नका, सिकरी गांव के राज किशोर ,जयराम पट्टी धोबखरा गांव की द्रोपती देवी ,दुधारा थाना क्षेत्र के आटा कला गांव निवासी जाफर अली, गोरखपुर जनपद के गोरेडीहा गांव के रहने वाले जवाहिर सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, हरपुर बुदहट थाना के रामपुर सिद्धौली के राम पलट, सहजनवा की समुनरा, पिपरौली थाना क्षेत्र के खरैना गांव निवासी प्रमोद सिंह ने बयान दर्ज करवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें