Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsInsufficient Medical Facilities for Pregnant Women at Khalilabad CHC Sant Kabir Nagar

खलीलाबाद सीएचसी पर प्रसूताओं का मुकम्मल इलाज नहीं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद सीएचसी में प्रसूताओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। यहाँ केवल दो चिकित्सक हैं, जिनमें से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं और दूसरे चिकित्सक की छुट्टी चल रही है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 16 Feb 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
खलीलाबाद सीएचसी पर प्रसूताओं का मुकम्मल इलाज नहीं

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद सीएचसी पर प्रसूताओं के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। कभी इस चिकित्सालय को जिला अस्पताल का दर्जा दिया जाता था, आज यहां पर आने वाली प्रसूताओं को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इसकी वजह से अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की तादाद में भी कमी आई है। सीएचसी खलीलाबाद में वर्तमान में दो चिकित्सक हैं। इसमें एक महिला डाक्टर हैं, लेकिन वह स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाली महिलओं का ओपीडी में इलाज करती हैं। दो बजे के बाद वे अपने घर चली जाती हैं। दिन में दो बजे से अगले दिन आठ बजे अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिलती हैं। ऐसे में समूचे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था महिला विंग्स में तैनात स्टाफ नर्सों के कंधे पर आ जाती है।

इमरजेंसी में प्रसूतओं को विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मिलने की वजह से प्रसव पीड़ा शुरू होने से पूर्व ही वह किसी ऐसे चिकित्सक की तलाश में जुट जाती हैं, जहां पर उनको जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सक मिल सकें। सीएचसी पर एक चिकित्सक डा. एसआर कनौजिया को तैनात किया गया है। वह प्रसूताओं का इलाज करने के बजाए केवल प्रसूताओं की सर्जरी करते हैं। रात को अस्पताल की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सक न मिलने की वजह से ओपीडी में भी इलाज के लिए गर्भवती महिलाओं के आने में कमी आई है। ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने की वजह से प्रसूताओं का मुकम्मल इलाज नहीं हो पा रहा है। ओपीडी में एक और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती है, लेकिन वे लंबी छुट्टी पर हैं। जब तक चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं लौटती हैं तो मरीजों के मुकम्मल इलाज की बात करना भी बेमानी होगा।

सीएचसी अधीक्षक डा. वरुणेश दुबे ने बताया कि सीएचसी पर जितने चिकित्सक हैं उनसे प्रसूताओं के इलाज का मुकम्मल इंतजाम किया जा रहा है। एक चिकित्सक छुट्टी पर हैं, जल्द ही उनकी वापसी हो रही है। उसके बाद प्रसूताओं का बेहतर इलाज होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें