Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHonoring Excellence 162 Students Awarded at Abdul Hakim Agri Inter College Ceremony

बुनियाद टैलेंट सर्च के 162 मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

Santkabir-nagar News - लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लॉक के दुधारा स्थित अब्दुल हकीम एग्री इंटर कालेज में

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 24 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
बुनियाद टैलेंट सर्च के 162 मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लॉक के दुधारा स्थित अब्दुल हकीम एग्री इंटर कालेज में रविवार को बुनियाद इम्पावरिंग द फ्यूचर की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टैलेंट सर्च परीक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में 162 मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों को साइकिल, कुर्सी टेबल, मेडल, प्रमाण पत्र व ट्राफी दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सौकड़ों लोग मौजूद रहे।

इग्नू के पूर्व वाइस चांस्लर व यूनेस्कों के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर अब्दुल वहीद खान की ओर से शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए पिछले 11 वर्ष से बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है। बच्चों के अन्दर शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारी पैमाने पर नौ फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि प्रतियोगिता में बस्ती मंडल सहित अन्य जनपद के 100 से अधिक विद्यालय के 1034 बच्चे शामिल हुए। पुरस्कार के लिए टॉप-30 बच्चों का चयन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आतिथि डीडीयू गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा आप लोगों ने शिक्षकों का सम्मान कर देश का सम्मान किया है। शिक्षक ही शिक्षा की बुनियाद होता है। उन्होंने कहाकि संसाधन किसी भी सफलता में बाधा नहीं बनता है। कम संसाधन के बाद भी आप लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं। इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी सफलता कि बात है कि बालिका शिक्षा में बहुत आगे हैं। बड़ी संख्या में बालिका भी मेरिट लिस्ट में शामिल है। इस दौरान प्रधानाचार्य जमाल अहमद, मोहम्मद माज, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, ग्राम प्रधान अफजाल अहमद, मोहम्मद इस्माइल, इरशाद अहमद, इनामुल्लाह कुरैशी, एखलाक अहमद, मोहम्मद अहमद आदि लोग मौजूद रहीं।

ये बच्चे हुए पुरस्कृत

अब्दुल्लाह, प्रिंस कुमार, अभिषेक वर्मा,अहमद फराज चौधरी, इरम, हिना खान, अलीना खातून, मोहिनी मोदनवाल, मोहम्मद अजहद, अरसलान अहमद, वंदना सोनी, असरा कशफ, नादिया, फैजान, अदित्य, मोहम्मद सादिक, हिमांशु चौधरी, अबू ओवैस, अरीबा खान, बुशरा अमीन, फरीना मारिया, अयाज खान, अभिषेक कुमार, शकीना, मोहम्मद कामरान, इश्मा हुसैन, समीउर्रहमान, मानसी गुप्ता, सादिया खातून, शिवंदर सोनी, विशाल सोनी, दीपक कांदू, जावेरिया तनवीर, इक्रा इरम, श्वेता वर्मा, विशाल विश्कर्मा, शिफा अंजूम, निकहत जहां, अलफिसा खातून, अहमद रजा, जुबैर अहमद, नरगिस साहला, अबू जैद, नादिया जोया, अभिषेक कुमार, अमेरा खातून, अनसा मिश्रा, महविश, प्रिया, साफिया, वैष्णवी ,बरीरा, मोहम्मद आतिफ,कुनाल कुमार, नीरज चौरासिया, विशाल कमार, मोहम्मद सुफियान, अजय कुमार, मुनव्वर अहमदी खान सहित 162 बच्चों को पुरस्कार मिला।

इन विद्यालयों के बच्चों को मिला पुरस्कार

अवध गर्ल्स इंटर कालेज कड़जा के 57, हैप्पी आल पब्लिक स्कूल लोहरौली के 22, एएच इंटर कालेज पैड़ी के 20, एचआर गलोबल एकेडमी उसरा शहीद के 20, अल हुदा पब्लिक स्कूल चैनपुर के 15, दारुल उलूम अहले सुन्न्त अगया के 10, एच एके प्रोग्रेसिव इंटर कालेज महुआरी के तीन, पार्वती कन्या इंटर कालेज मेंहदावल के तीन, दी शान सेंट्रल एकेडमी दुधारा के दो बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हुए सम्मानित

सेवानिवृत अदर्श इंटर कालेज पचपेड़वा के पूर्व प्रधानाचार्य एखलाक अहमद को लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सेवनिवृत्त शिक्षक का अहम योगदान रहा।

यह शिक्षक हुए सम्मानित

सीनियर स्तर के दिनेश चौधरी, इरशाद अहमद, मोहम्मद कैफ खान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सिद्दीकी, मोहम्मद सादिर, मोहम्मद माज, कमर अहमद, तारिक अनवर, जुनियर स्तर के अब्दुल हलीम, अभिषेक शर्मा, अरशद अली, अतीक अहमद, करम हुसैन, मोहम्मद अबूबजर, मोहम्मद मोब्बसिर, मोहम्मद जाहिद, रमाकांत, रमेश कुमार गुप्ता, रिजवान अहमद, शफीकुल्लाह, तौसीफ अहमद को सम्मानित किया गया।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें