सरकारी ताला तोड़ने व बिना पंजीकरण के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने पर मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में स्वास्थ्य विभाग ने सेमरियावां क्षेत्र के गैर पंजीकृत नायला डायग्नोस्टिक सेंटर पर मुकदमा दर्ज कराया। पहले की छापेमारी में इसे गैर पंजीकृत पाया गया था। भारत अल्ट्रासाउंड केंद्र पर...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेमरियावां क्षेत्र के गैर पंजीकृत नायला डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ दुधारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं भारत अल्ट्रासाऊंड केद्र पर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया है।
पिछले सप्ताह उपजिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे व पीसीपीएनडीटी के नोडल डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सेमरियावां क्षेत्र में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान नायला डायग्नोस्टिक गैर पंजीकृत मिला था। वहीं भारत अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीकरण तो रहा लेकिन यहां पर रेडियोलाजिस्ट नहीं मिले। मरीजों की जांच अप्रशिक्षित कर्मी कर रहे थे। इस पर टीम ने उक्त दोनों केंद्रों को सील कर दिया था। लेकिन बीते दिन सोशल मीडिया पर इन केंद्रों पर मरीजों की जांच होने की वीडियो वायरल हुआ था। इस पर सीएमओ ने एसडीएम को कारवाई करने का निर्देश दिया था। जिस पर एसडीएम व एसीएमओ ने संबंधित केंद्रों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया। वहीं न्यायालय में परिवाद भी दाखिल करने के लिए पत्रचार किया। इस पर नायला डायग्नोस्टिक सेंटर पर दुधारा थाने में सरकारी ताला तोड़ने व बिना पंजीकरण के केद्र पर मरीजों की जांच करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से केंद्र संचालकों में खलबली मच गई है।
------------------------------------------
कुछ ही माह पूर्व संचालित हुआ था यह केंद्र
नायला डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ करीब तीन माह पूर्व सदर विधायक ने फीता काटकर किया था। जब यह जांच केंद्र खुला था तो लोगों को जिला मुख्यालय पर आने से छुटकारा मिलने की आस बढ़ गई थी। आखिर यह गैर पंजीकृत केंद्र अब तक कैसे संचालित होता रहा। इसकी चर्चा क्षेत्र में खुब हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।