Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFormer MP s Representative Escapes Accident as Bolero Crashes into SUV in Sant Kabir Nagar

बोलेरों ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी में मारी टक्कर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के पास सड़क के किनारे खड़ी भाजपा के पूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 27 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
बोलेरों ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी में मारी टक्कर

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के पास सड़क के किनारे खड़ी भाजपा के पूर्व सांसद के प्रतिनिधि की स्कार्पियों में एक बोलेरों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पूर्व सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को देर शाम तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली क्षेत्र के तेनुहारी सोएम गांव निवासी भाजपा के पूर्व सांसद के प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी पुत्र सच्चिदानंद त्रिपाठी का आरोप है कि वह शनिवार को गांव से खलीलाबाद गए थे। शाम करीब 5:20 बजे वह अपनी स्कार्पियों सड़क से दूर साइड पर खड़ी किए थे। आरोप है कि उसी दौरान बोलेरों का चालक बिना हार्न बजाए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनके स्कार्पियों में टक्कर मार दिया। उक्त बोलेरों का चालक शराब के नशे में भी था। जिससे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बोलेरों का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें