Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsForest Department Raids Illegal Sawmill in Santkabir Nagar Seizes Restricted Timber

125 बोटा प्रतिबंधित लकड़ी बरामद, आरा मशीन सील

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल थानाक्षेत्र के विसौवा में शनिवार को वन विभाग की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 27 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
125 बोटा प्रतिबंधित लकड़ी बरामद, आरा मशीन सील

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल थानाक्षेत्र के विसौवा में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई। बिना परमिट के प्रतिबंधित लकड़ी पाए जाने पर डीएफओ हरिकेश नारायण यादव की टीम ने आरा मशीन को तुरन्त सील कर दिया। सील की कार्रवाई के बाद वन विभाग लकड़ी के परमिट के मिलान की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरा मशीन संचालक पर जांच के पूरा हो जाने के बाद जुर्माना की कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है। इस छापेमारी के बाद क्षेत्र के सभी आरा मशीन संचालकों में अफरा -तफरी मची रही।

वन सुरक्षा अभियान के क्रम में डीएफओ हरिकेश नारायण यादव की टीम ने मेंहदावल थानाक्षेत्र के बिसौवा साहिल टिम्पर के नाम से चलाए जा रहे आरा मशीन पर छापेमारी शुरू किया। छापेमारी दौरान लगभग 125 बोटा सागौन, नीम व महुआ की लकड़ी पाई गई। लकड़ी के बारे में टीम द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरा मशीन के संचालक द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नही किया जा सका और न ही परमिट होना पाया गया। आरा मशीन पर मौजूद साखू के लकड़ी का कागज ही संचालक के द्वारा दिखाया गया। जिसके बाद डीएफओ ने बिना परमिट के लकड़ी के भंडारण को गैर कानूनी मानते हुए आरा मशीन को सील करा दिया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बिना परमिट के बरामद लकड़ियों का लगभग ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने का अनुमान है। वन विभाग की टीम पूरे मामले की गंम्भीरता से जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि समीप के महराजगंज जिले का फरेंदा जंगल स्थित है। जहां से तस्कर काफी समय से प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर मेंहदावल क्षेत्र के कई आरा मशीनों पर ले आते रहते हैं। बिसौवा में पुलिस चौकी होने के बाद भी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित लकड़ियों की बरामदगी को लेकर लोग पुलिस की भूमिका के लेकर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। इस संबध में डीएफओ हरिकेश नारायण यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरा मशीन की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसके बाद गहनता से जांच हुई। जांच-पड़ताल में लगभग 125 बोटा लकड़ी बिना परमिट के बरामद हुई है। सभी पर जुर्माना की कार्रवाई प्रचलित है। आरा मशीन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें