कार्यकाल पूर्ण कर चुके एआरपी को शिक्षकों ने दी विदाई
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद शिक्षा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत सभी पांच एआरपी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया। विदाई समारोह प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी में आयोजित किया गया, जहां शिक्षकों...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शिक्षा क्षेत्र खलीलाबाद में पिछले कई वर्षों से एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की सेवा दे रहे सभी पांच एआरपी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया। सभी एआरपी अपने मूल विद्यालय के लिए कार्यमुक्त हो गए हैं। सभी के विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को चकदही न्याय पंचायत के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी में किया गया। कार्यक्रम में खलीलाबाद ब्लाक के एआरपी रहे चन्द्रशेखर मिश्र, शरदेन्दु पांडेय, मनोज पांडेय, अमरेश चौधरी, भवानी शंकर श्रीवास्तव को शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विदाई दी। सभी का माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया गया। इसके बाद स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए शिक्षकों ने सभी एआरपी के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिक्षिकाओं ने एक स्वर में सभी एआरपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने परिवार के मुखिया की तरह सहयोग प्रदान किया। विद्यालयों को निपुण बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा। इस दौरान नीलम पांडेय, सुप्रिया राय, सारिका यादव, हरविन्दर कौर, माधुरी यादव, मुसर्रत जबीन, शोएब अहमद, विवेक मिश्र, राम स्नेही यादव, इन्द्रजीत, इन्द्रकला, पूनम, सुधा यादव, सविता सिंह, स्वप्निल पाल, मन्दाकिनी, संध्या त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।