Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCooperative Sugarcane Development Committee Elections Held in Khalilabad

शिवसरा में सुभाष, कोड़री में राजेंद्र और घोरही में ईश्वर चंद्र हुए विजयी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद में सहकारी गन्ना विकास समिति के लिए डेलीगेट पदों के चुनाव हुए। मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चला। शिवसरा में सुभाष, कोड़री में राजेंद्र और घोरही में ईश्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 7 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
शिवसरा में सुभाष, कोड़री में राजेंद्र और घोरही में ईश्वर चंद्र हुए विजयी

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद में बुधवार को डेलीगेट के तीन पदों पर चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के लिए गन्ना समिति पर मतदान हुआ। मतदान के बाद हुई गड़ना में शिवसरा में सुभाष, कोड़री में राजेंद्र और घोरही में ईश्वर चंद्र विजयी हुए। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद पर चुनाव के लिए सुबह 10:00 से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4:00 बजे तक चलती है। उसके बाद मतगड़ना का काम शुरू हुआ। कोड़री में 24 मतदाता थे। इनमें से 14 मतदाताओं ने भाग नहीं लिया। घोरही में 21 मतदाता थे औऱ सिर्फ 8 लोगों ने वोटिंग की। इसी प्रकार शिवसरा में 32 मतदाता रहे और सिर्फ 12 मतदाताओं ने वोट डाले।

कोड़री में डेलीगेट पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। इसमें गुलाब और राजेंद्र में सीधी लड़ाई रही। चुनाव में राजेंद्र को 11 और गुलाब को दो मत मिले और एक मत इनवेलिड पाया गया। इस प्रकार राजेंद्र ने कोडरी में डेलीगेट पद के लिए जीत दर्ज की। घोरही में दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। यहां पर ईश्वरचंद्र को 8 मत मिले और गिरजेश को शून्य। इस प्रकार ईश्वर चंद्र ने आठ मतों से जीत दर्ज की है।

शिवसरा डेलीगेट में चंद्रभान और सुभाष चंद्र के बीच में चुनाव हुआ। यहां पर सुभाष चंद्र को 12 और चंद्रभान को शून्य मत मिले हैं। इस प्रकार सुभाषचंद्र ने 12 मतों से जीत दर्ज की। समिति के सचिव बीएस दीक्षित ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न हो गया है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें