Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsClean and Beautiful City Initiative in Santkabir Nagar Anti-Encroachment Drive Launched

शहर के सड़कें होंगी चौड़ी, अभियान चला हटेगा अतिक्रमण

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान संवाद, संतकबीरनगर। शहर अब साफ स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। कहीं पर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
शहर के सड़कें होंगी चौड़ी, अभियान चला हटेगा अतिक्रमण

हिन्दुस्तान संवाद, संतकबीरनगर। शहर अब साफ स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं नजर आएगा। लोगों को जाम से निजात मिलेगी। इसके लिए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता पूरे शहर का भ्रमण किया। उनके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल के साथ ही ईओ भी मौजूद रहे। डीएम ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी नपा को सौपा। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई होगी।

डीएम, एसपी ने नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल एवं ईओ नगर पालिका अवधेश भारती के साथ मेंहदावल चौराहा, मुखलिसपुर तिराहा, बैंक चौराहा, रेलवे अंडर पास रोड, बंजरिया रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। नई कार्य योजनाओं का खाका तैयार किया। शहर की सड़कें चौड़ी होंगी। सड़क तक अब दुकानें नहीं लगेंगी। इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। ओवर ब्रीज के नीचे अतिक्रण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह चौराहा पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होगा। जिससे अंडरपास से आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। मेहदावल बाईपास को भी और सुंदर बनाया जाएगा। इसी के साथ स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा। जो दुकानदार सड़क के बाहर फुटपाथ पर दुकानें लगाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईओं ने बताया कि जो भी व्यापारी सड़क तक अतिक्रमण करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को फुटपाथ छोड़कर दुकानों को लगाने के लिए निर्देश दिया गया है, निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ अर्थदंड का जुर्माना लगाया जाएगा।

शहर में बनेगा वेंडिंग जोन

शहर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए अलग से वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। मुखलिसपुर फ्लाईओवर के नीचे भी जगह चिन्हित की जा रही है। इसके अलावा पुरानी सब्जी मंडी रोड पर भी वेडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके अलावा वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे सड़क पर बेतरतीब वाहन न खड़े हो सकें। जो भी मुख्य नाला के बाहर कोई भी दुकान नहीं लग सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें