मनबढ़ों ने दो सगे भाई समेत तीन को पीटा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में माहनपार चौराहा के पास कुछ मनबढ़ों ने दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी बाइक रोकी और...

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के माहनपार चौराहा के पास कुछ मनबढ़ों ने अनायास दो सगे भाईयों समेत तीन की पिटाई कर दी। पीड़ित अरविन्द पुत्र रामफेर वर्मा निवासी बाहिलपार का आरोप है कि उसका सिहटीकर चौराहे पर आभूषण की दुकान है। वह 24 अप्रैल 2025 को अपनी दुकान बंद कर अपने भाई विरेंद्र वर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रात्रि 8 बजे माहनपार चौराहा खलीलाबाद के पास सच्चिदानन्द शर्मा, विशाल अपने अज्ञात साथी निवासी बाहिलपार खलीलाबाद के साथ मिलकर अनायास उसकी बाइक को रोक लिए और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि मना करने पर उक्त लोगों ने लात, घूसे, लाठी डंडे से उप दोनो भाइयों को मारने-पीटने लगे। जिससे बीच बचाव में पास में जाते रिश्तेदार विरेंद्र आए तो उक्त लोग उन्हें भी मारते-पीटते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे है।पिटाई से हम सभी को काफी चोटे आयी है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।