Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar News70-Year-Old Woman and Youth Killed in Bike Accident Police Register Case

बाइक चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Santkabir-nagar News - धनघटा में 26 अप्रैल को एक बाइक दुर्घटना में 70 वर्षीय महिला और एक युवक की मौत हो गई। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना के बाद आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 2 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थानान्तर्गत राम-जानकी मार्ग पर हैंसर बाजार के समीप कटया मोड़ पर वीते 26 अप्रैल की रात बाइक की ठोकर से एक 70 वर्षीय महिला समेत बाइक पर सवार एक युवक की हुई मौत की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मृत महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के बरपरवा गांव निवासी सत्यजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके माता-पिता थाना क्षेत्र के भण्डा गांव के चौक पर किराए का मकान लेकर रहते हैं।

24 अप्रैल की देर रात करीब 9 बजे भोजन करने के बाद रोज की तरह माता-पिता सड़क पर अपनी साइड से टहल रहे थे उसी समय धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर मध्य गांव निवासी पंकज पुत्र रामदास अपने गांव के ही विशाल पुत्र गिरजेश को बैठाकर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए विपरीत दिशा से पहुंचा और उसकी माता कैलाशी देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह को ठोकर मार दिया जिससे मां समेत बाइक पर पीछे बैठा विशाल बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उक्त पंकज अपनी बिना नम्बर की बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मां समेत घायल विशाल को इलाज के लिए सीएचसी हैंसर वाजार पहुंचाया गया जहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक पंकज के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1), 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही नामजद बाइक चालक को गिरफ्त में लेकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें