Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYoung Man Arrested After Caught Visiting Girlfriend at Night

युवती से मिलने पहुंचे युवक को दबोचा, पुलिस को सौंपा

Sambhal News - एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन युवती की दादी ने दरवाजा बंद कर शोर मचाया। युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों परिवारों के बीच वार्ता के बाद, युवक-युवती ने शादी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 Feb 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
युवती से मिलने पहुंचे युवक को दबोचा, पुलिस को सौंपा

शहर के एक कालोनी में युवक रात में युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसकी भनक जब युवती की दादी को लगी तो उसने दरवाजा बाहर से बंद कर शोर मचा दिया। इसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। शहर की एक कालोनी निवासी युवक व युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को युवती के मां बाप घर पर नहीं थे। रात के समय प्रेमी युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान दादी की आंख खुल गई और युवती के कमरे में युवक के होने का शक हुआ। जिस पर उन्होंने कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। इसके बारे परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग आ गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को कमरे से निकालकर थाने ले गई। रविवार सुबह दोनों पक्षों के साथ कालोनी के काफी लोग कोतवाली पहुंच गए। हालांकि, दोनों पक्षों में वार्ता व समझाने के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें