गीत ऐप से योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ‘गीत ऐप’ पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य जनपद सम्भल की ग्राम पंचायतों को सामाजिक, आर्थिक एवं पारिस्थितिकीय...

कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ‘फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल के तत्वावधान में ‘गीत ऐप पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद सम्भल की ग्राम पंचायतों को सामाजिक, आर्थिक एवं पारिस्थितिकीय रूप से सशक्त बनाना रहा। कार्यशाला के दौरान जनपद की 14 पीएम श्री विद्यालय युक्त ग्राम पंचायतों एवं 2 अतिरिक्त ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल 16 पंचायतों को पूर्णतः आदर्श ग्राम पंचायतों में परिवर्तित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के दो आकांक्षात्मक विकासखंड गुन्नौर एवं असमोली पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। फाउंडेशन के विशेषज्ञ डॉ. अशोक जानी ने कार्यशाला में ‘गीत एप की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप के माध्यम से पंचायतों को शासन की समस्त योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा सकता है। एप में गणनाकारों के लिए अलग व्यवस्थाएं हैं, जो विभागीय डेटा फीड कर लाभार्थियों की पात्रता सुनिश्चित करते हैं। डॉ. जानी ने 'गीत ऐप' की 9 प्रमुख थीमों जैसे स्थानीय शासन सशक्तिकरण, स्थायी भूमि अधिकार, पुनर्स्थापित पारिस्थितिकी तंत्र, वन अधिकार अधिनियम, भारतीय वेधशाला घटक, फॉरेस्ट मैनेजमेंट टूल, आदि पर भी पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी की स्नेहल, एडीपीआरओ चेतेन्द्र पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रत्नेश कुमार, तथा एएमए आशीष सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।