जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो गिरफ्तार
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव वहीपुर में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। प्रताप और लाखन के बीच विवाद गाली-गलौच और मारपीट में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव वहीपुर में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, वहीपुर निवासी प्रताप पुत्र वीर सिंह और लाखन पुत्र चंद्रपाल के बीच शनिवार को पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते गाली-गलौच और मारपीट का रूप ले लिया। सूचना पर तत्काल एसआई बसंत कुमार व कांस्टेबल यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे प्रताप और लाखन को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।