Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillagers Protest Waterlogging Issues at Pataleshwar Temple Ahead of Maha Shivratri

जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sambhal News - गंगहेटा गांव के पातालेश्वर मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल भराव और गंदगी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से सफाई कार्य कराने की मांग की ताकि श्रद्धालुओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

तहसील क्षेत्र के गंगहेटा गांव के पातालेश्वर मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल भराव और गंदगी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई कार्य कराने की मांग की। जिससे शिवरात्री पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। गंगहेटा गांव के श्री पातालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्री पर भव्य मेले का आयोजन होता है। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवड़िये जलाभिषेक करने और मनोकामना मांगने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। जिससे कांवड़ियों को मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को गांव के लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द रास्ता सही कराने की मांग की। इस दौरान रविंद्र यादव, राजीव कुमार, बादशाह, राजेश कुमार, कल्याण सिंह, भोले सिंह, रनवीर सिंह, धर्मेंद्र, सूरज यादव, दीपक, राजू, संदीप यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

शिव मंदिर परिसर में लगे फ्रीजर व हैंडपंप खराब

श्री पातालेश्वर मंदिर पर शिव तेरस के अवसर पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर मेले की तैयारियों के लिए कमेटी के सदस्य सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं। प्रशासन की मदद से मंदिर परिसर में पड़े कचरे को हटा दिया गया है, लेकिन मंदिर के पास स्थित दो फ्रीजर लंबे समय से खराब पड़े हैं। जिससे श्रद्धालुओं को ठंडा पानी नहीं मिल सकेगा। इसके अलावा, परिसर में स्थित दो नलों में से एक हैंडपंप भी खराब पड़े हुए हैं, जिससे जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यदि मेले से पहले इन सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें