Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh High School and Intermediate Exams Begin District Magistrate Ensures Transparency

डीएम ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

Sambhal News - संभल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था तथा छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

संभल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा की सुचारु एवं पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्री उमेद राय भारतीय इंटर कॉलेज, हयात नगर का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जे.यू. इंटर कॉलेज, सरायतरीन और आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज, सम्भल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, छात्रों के बैठने की स्थिति, सीसीटीवी कैमरा निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की।

डीएम डॉ. पैंसिया ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए। स्ट्रांग रूम की अलमारियों की उचित नंबरिंग हो और परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी पेपर सही तरीके से सील किए जाएं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें