यूपी बोर्ड हाईस्कूल में आराध्या तथा इंटर में अभिनव सिरोही रहे जिले में अव्वल
Sambhal News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में आराध्या वार्ष्णेय ने 93.33% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में अभिनव सिरोही ने 88.20% अंक के साथ बाजी मारी। हाईस्कूल का रिजल्ट 88.86% और...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में जगदीश सरन सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज चन्दौसी की छात्रा आराध्या वार्ष्णेय ने 93.33 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में एलएफ एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर संभल के छात्र अभिनव सिरोही ने 88.20 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी है। वहीं प्रदेश में जनपद हाईस्कूल में 52 वें और इंटर में 33 वें स्थान पर रहा। मंगलवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जारी किया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 26946 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 25172 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 22368 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जबकि 2804 छात्र-छात्राएं फेल हो गए। रिजल्ट 88.86 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में 24473 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 23682 ने परीक्षा दी थी। इनमें 19677 छात्र-छात्राएं पास हुए, जबकि 4005 छात्र-छात्राएं फेल हो गए। रिजल्ट 83.09 फीसदी रहा।
दोपहर 12 बजे से ही छात्र-छात्राएं और अभिभावक रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल और साइबर कैफे के चक्कर लगाते रहे। परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अच्छे नंबरों से पास होने वाले परीक्षार्थी विद्यालयों में शिक्षकों को मिठाई खिलाने पहुंचे। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने हाईस्कूल व इंटर में जिला की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 88.86 तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 83.09 प्रतिशत रहा।
ये रही हाईस्कूल के टॉपर की स्थिति
बहजोई। यूपी बोर्ड की परीक्षा में जगदीश सरन सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज चन्दौसी की छात्रा आराध्या वार्ष्णेय ने 600 में से 560 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया। एलएफ एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर संभल की छात्रा दिव्या ने 600 में से 558 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि एचबीएम इंटर कॉलेज बाराही संभल के छात्र मोहम्मद सानिब ने 600 में से 557 अंक हासिल कर 92.83 फीसदी अंक पास कर जिले में तीसरा स्थान पाया।
ये रही इंटरमीडिएट के टॉपर की स्थिति
बहजोई। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉपर बने अभिनव सिरोही ने 500 में से 441 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया। राजरानी देवी एसवीएम इंटर कॉलेज हजरतनगर गढ़ी की छात्रा भाव्या भारद्वाज ने 500 में से 437 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि एसएलएसके इंटर कॉलेज रजपुरा की छात्रा पायल शर्मा ने 500 में से 433 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान बनाया। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूलों में जश्न का माहौल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।