Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh Board Exam Daughters Shine in Results Outperforming Sons

संभल में बेटियों का कमाल, यूपी बोर्ड की टॉप-10 में बेटों पर भारी पड़ीं छात्राएं

Sambhal News - संभल जिले की होनहार बेटियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटों को पीछे छोड़ते हुए अपनी सफलता साबित की है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में बेटियों की संख्या बढ़ी है। इस वर्ष हाईस्कूल में 16 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
संभल में बेटियों का कमाल, यूपी बोर्ड की टॉप-10 में बेटों पर भारी पड़ीं छात्राएं

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष संभल जिले की होनहार बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परीक्षा के नतीजों में बेटियों का दबदबा इस बार और भी अधिक देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं की टॉप-10 सूची में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया। इस वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉप-10 सूची में कुल 16 छात्रों ने स्थान बनाया है। इनमें 9 बेटियां और 7 बेटे शामिल हैं। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में न केवल अधिक है, बल्कि बेटियों की बढ़ती भागीदारी और सफलता का भी संकेत है। वर्ष 2024 की बात करें तो हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में 14 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 9 बेटे और केवल 5 बेटियां थीं। 2023 में 16 बच्चों में 11 बेटे और 5 बेटियां टॉप-10 में थीं। जबकि 2022 में 15 छात्रों में 9 बेटे और 6 बेटियां शामिल थीं। इस बार इंटर की टॉप-10 सूची में 15 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया, जिसमें 8 बेटियां और 7 बेटे शामिल हैं। पिछले वर्ष 2024 में यह आंकड़ा बेटियों के लिहाज से काफी कम था। तब इंटर की टॉप-10 सूची में 14 छात्र शामिल थे, जिनमें 12 बेटे और केवल 2 बेटियां थीं। 2023 में इंटर की टॉप-10 में 16 छात्रों में 7 बेटे और 9 बेटियां थीं। जबकि वर्ष 2022 में 12 छात्र टॉप-10 में आए थे, जिनमें 8 बेटे और सिर्फ 4 बेटियां थीं।

हर साल बेटियों की बढ़ती चमक

संभल। पिछले चार वर्षों के रुझानों को देखें तो यह स्पष्ट होता है कि बेटियों की भागीदारी और सफलता में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वर्ष दोनों वर्गों में बेटियां बेटों से आगे निकल गईं। यह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक सुखद संकेत है, बल्कि समाज में बदलते नजरिए और बेटियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन का प्रमाण भी है। बेटियों की इस सफलता ने जिले का मान तो बढ़ाया ही है, साथ ही यह संदेश भी दिया है कि बेटियां अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि शिक्षा के हर मोर्चे पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। ये बेटियां आने वाले समय में डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर और शिक्षिका बनकर समाज को नई दिशा देंगी।

किसान परिवारों के बच्चों ने गाढ़े झंडे

संभल। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर आराध्या वार्ष्णेय के पिता कपड़ा व्यापारी हैं जबकि दूसरे स्थान पर रही दिव्या और तीसरे स्थान पर रहे मोहम्मद सैनब के पिता भी खेती करते हैं। इंटर के टॉपर अभिनव सिरोही, भाव्या भारद्वाज और पायल शर्मा भी किसान परिवारों से हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें