डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में भरी यूरिया सड़क पर बिखरा
Sambhal News - मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया, जिससे यूरिया के कट्टे सड़क पर गिर गए। इस हादसे से यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को...

मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलक्ट्रेट के निकट शनिवार की सुबह छह बजे करीब एक बजरी से भरा डंपर अचानक से अनियंत्रित हो गया। इसके बाद डंपर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे एक दुकान के चबूतरे में जा घुसा। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली में भरे यूरिया के कट्टे फट कर सड़क पर जा गिरे। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच एनएच की एक लेन कुछ समय को बाधित हो गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूरिया को सड़क से हटवाते हुए हाईवे को सुचारू किया। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। बजरी से लदा डंपर चन्दौसी की ओर से मऊकठैर जा रहा था। डंपर के आगे यूरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी। जैसे की डंपर कलक्ट्रेट के निकट बिजलीघर के मोड पर पहुंचा तो, अचानक से अनियंत्रित हो गया। इसके बाद डंपर डिवाइडर से टकराते हुए विद्युत पोल को तोड़कर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। इसके बाद सड़क किनारे दुकानों के चबूतरे में जा घुसा। इससे ट्रैक्टर ट्राली में भरा यूरिया सड़क पर बिखर गया। साथ ही चबूतरा टूटने से दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है। डंपर पुलिस के कब्जे में है, जबकि चालक फरार है। हादसे में कोई भी घायल नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
आधे घंटे तक परेशान रहे यात्री
बहजोई: यूरिया सड़क पर बिखरे होने के कारण लगभग आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही। लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस की कड़ी मशक्कत के चलते जल्द ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।