Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTribute to Innocent Victims of Terror Attack in Pahalgam Jammu and Kashmir

नारी उत्थान समिति ने आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

Sambhal News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए नारी उत्थान समिति और दक्ष प्रजापति समाज की महिलाओं ने शोक सभा का आयोजन किया। महिलाओं ने तिरंगा लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 25 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
नारी उत्थान समिति ने आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को नारी उत्थान समिति और दक्ष प्रजापति समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। हाथों में तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सरायतरीन के पीला खदाना स्थित नारी उत्थान समिति के कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन और कैंडिंल जलाकर पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। समिति अध्यक्ष सीमा आर्या ने कहा हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हमारा पूरा देश इस घटना से दुखी है। सरकार से मांग उठाई कि देश से आतंकवाद को जल्द से जल्द खत्म करें। 'यह न केवल एक आतंकी हमला है, बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। इस दौरान तरन्नुम अकील, दीपा शर्मा, रेखा आर्य, प्रीति शर्मा, संध्या वार्ष्णेय, बबली आर्य, विमलेश आर्य, आशा आर्या, बबीता आर्या, आदेश आर्य, प्रेमवती, सोमा रानी, मिथलेश, जावित्री, रेनू, गीता, राजेश्वरी आदि महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज हयातनगर, मोहल्ला लोधी सराय स्थित स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें