Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Death of Groom-to-Be Bike Accident Shatters Wedding Joy in Badaun

अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Sambhal News - खुद की शादी की तैयारियों में जुटे युवक रोहित कुमार की शादी का कार्ड बांटते समय एक बोलेरो की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में मातम छा गया, और बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 2 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

खुद की शादी की तैयारियों में जुटे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में अपनी शादी का कार्ड बांटने गए युवक की बाइक में बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसमें घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई और भांजा घायल हो गया। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के रहने वाले रोहित कुमार (26) पुत्र सोनपाल सिंह की सहसवान थाना थाना क्षेत्र के बाजपुर में शादी होनी थी।

बारात 8 मई को हरगोविंदपुर गांव से बाजपुर जानी थी। रोहित खुद की शादी का कार्ड बांटने बुधवार दोपहर में संभल के बबैना में अपने बहनोई राजकुमार के यहां गया था। यहां कार्ड देने के बाद रोहित शाम के वक्त अपने भांजे लोकेश कुमार को भी साथ ले लिया। इसके बाद दोनों शादी का कार्ड बांटने बदायूं जनपद के इस्लाम नगर-चंदौसी मार्ग पर जा रहा थे। तभी उनकी बाइक में बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची इस्लामनगर थाना पुलिस ने घायलों को क्षेत्र के रूदायन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार को ले जाते समय रोहित की रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को हरगोविंदपुर गांव में लेकर आ गए और बिना किसी कार्रवाई के गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर, लड़की पक्ष भी घटना से बेहद दुखी है। वहीं गांव के रहने वाले हरिशंकर ने बताया कि मृतक खेती किसानी एवं मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह अपने पीछे मां सरोज देवी भाई उदयवीर को छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें