Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Diversion Implemented for Kanwar Yatra Police on Alert

रूट डायवर्ट, पहले ही दिन लगी वाहनों की कतार

Sambhal News - कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में रूट डायवर्जन किया गया है। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। रविवार को पहले दिन ही वाहनों की लंबी कतारें लगीं। प्रशासन ने 26 फरवरी तक रूट डायवर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
रूट डायवर्ट, पहले ही दिन लगी वाहनों की कतार

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में रूट डायवर्जन किया गया है। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस को तैनात कर दिया गया है ताकि डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जा सके। प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन रविवार को रूट डायवर्जन के पहले ही दिन शहर के डायवर्जन प्वाइंटों पर वाहनों की लाइन लग गईं। कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिले में 26 फरवरी तक रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। रूट डायवर्जन होने के पहले दिन रविवार को शहर के चौधरी सराय चौराहे पर कई बार वाहनों की लाइन लग गई। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयासरत रहे। हरिद्वार व अन्य गंगाघाटों से कांवड़ियों के लौटने पर भीड़ में और अधिक इजाफा होगा। जिससे शहर में जाम के हालात बन सकते हैं। प्रशासन ने इसको लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें