परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई को रोचक बनाएंगे 1289 शिक्षक
Sambhal News - परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक कक्षा-एक के विद्यार्थियों को कहानी, कविता और खेल गतिविधियों के माध्यम से सिखाएंगे। 1289 शिक्षकों को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गई है। बच्चों को बोझिल न लगे, इसके लिए...

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए शिक्षक पहल करेंगे। विद्यालय में शिक्षक कक्षा-एक के विद्यार्थियों को कहानी और कविता सुनाकर सिखाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार को खेल गतिविधियां भी होंगी। इसके लिए 1289 शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पढ़ाई के तरीके भी बताए गए हैं। विभाग की ओर से स्कूलों में क्लास रूम का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक के बच्चे कहानी, कविता और गीत के साथ-साथ खेल-खेल में ककहरा और गिनती सीखेंगे। बच्चों को वृत्त, त्रिकोण, त्रिभुज आदि के साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से वर्णमाला, भाषा, विज्ञान, गणना आदि की शिक्षा भी दी जाएगी।
दरअसल, बच्चों को स्कूल बोझिल न लगे, पढ़ाई के नाम पर कोई तनाव न हो। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नया प्रयास किया है। पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को क्लास रूम का वातावरण घरेलू व आकर्षक बनाने की तैयारी की गई हैं। जिला समंवयक प्रशिक्षण मुकेश पाठक ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र से परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। अब तक करीब 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने की पहल की गई है। कक्षा दो से आठ में प्रवेशित बच्चों पर विशेष फोकस बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के शुरू में कक्षा दो से आठ तक के बच्चों के लर्निंग गैप को कम करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों के सीखने की कमी या कठिनाइयों को दूर करने में शिक्षक प्रयास करेंगे। इसके लिए 90 दिन की विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इन कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नियमित विद्यार्थियों के बराबर लाने को उनकी पढ़ाई में कमजोरी खोजते हुए सुधार कराया जाएगा। नए विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाना है। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण के सृजन और बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण कर पढ़ाई की गुणवत्ता जांचते रहने के निर्देश दिए गए हैं। - अलका शर्मा, बीएसए, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।