असमोली में नवविवाहिता और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Sambhal News - थाना क्षेत्र के कस्बा असमोली में नवविवाहिता और एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। युवती की शादी 1 मार्च को हुई थी, लेकिन पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस...

थाना क्षेत्र के कस्बा असमोली में नवविवाहिता और एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस से की तो पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। असमोली निवासी एक युवती की शादी 1 मार्च को अमरोहा जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। चार दिन पहले वह ससुराल से झगड़ा कर मायके लौट आई थी। बुधवार रात करीब 2 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान उसी मोहल्ले के एक युवक ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान मुरादाबाद में उसकी मौत हो गई। दोनों की एक ही रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से कस्बे में चर्चाओं का माहौल गर्म है। दोनों की मौत के पीछे क्या कारण है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि लड़की के परिजन सुबह थाने पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।