Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSuspicious Death of Youth in Keshopur Bhandi Family Alleges Murder Over Money Dispute

युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

Sambhal News - सौंधन के केशोपुर भंडी गांव में 35 वर्षीय आदेश सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के साले ने गांव के कल्लू पर हत्या का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

सौंधन। नखासा थाना क्षेत्र के केशोपुर भंडी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है। नखासा थाना क्षेत्र के केशोपुर भंडी निवासी आदेश सैनी (35) पुत्र खचेडू सैनी की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन शव को घर ले आए। मृतक के साले महिपाल ने गांव के ही कल्लू पर पैसों के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें