शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में छात्रों का सफल टीकाकरण
Sambhal News - नगर के शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीडी टीकाकरण अभियान चलाया गया। कक्षा 5 और 10 के 27 विद्यार्थियों को टीडी वैक्सीन दी गई। स्वास्थ्य विभाग की महिला स्टाफ ने टीकाकरण के...

नगर स्थित शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोर/किशोरी टीडी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कक्षा 5 व 10 के विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। इस अभियान के तहत कुल 27 छात्रों को टीडी वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से आईं महिला स्टाफ कविता और उमा ने छात्रों को टीकाकरण के लाभ समझाए और बताया कि यदि किसी को हल्का बुखार हो भी जाए तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। बच्चों को एहतियातन पैरासिटामोल की गोलियां भी दी गईं। प्रधानाचार्य सोमेश पाठक ने जानकारी दी कि इस अभियान में नुसरत जहां, फरहत जहां, पूनम यादव, प्रेरणा पाठक और विनीता यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।