Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRailway Suspends Passenger Trains Commuters Face Inconvenience

तीन दिन नहीं ¨चलेगी अलीगढ़-बरेली पैंसेजर

Sambhal News - रेलवे ने चन्दौसी होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को बंद कर दिया है, जिसमें बरेली से अलीगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन 18 से 20 फरवरी तक बंद रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 19 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन नहीं ¨चलेगी अलीगढ़-बरेली पैंसेजर

नई ट्रेनें चलाना तो दूर की बात है, अब रेलवे जो ट्रेन चन्दौसी होकर गुजरती हैं उनको लगातार बंद करती जा रही है। अब तीन दिन तक सुबह बरेली से अलीगढ़ जाने वाली अप एंड डाउन पैंसेजर नहीं चलेगी। जबकि कई ट्रेनें पहले से ही बंद चल रही है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने एक दिसंबर से रेलवे ने बरेली- दिल्ली पैसेंजर अप एंड डाउन व बरेली- मुरादाबाद पैंसेजर ट्रेन को बंद कर दिया था। जो अभी तक दोबारा शुरू नहीं हो सकी है। इससे पहले कोरोना काल से डुप्लीकेट अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस व बरेली आगरा पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया था। जो आज तक दोबारा शुरू नहीं हो सकी। इसी तरह रेलवे ने महाकुंभ के लिए दिल्ली से चन्दौसी होकर फाफामऊ के लिए ट्रेन शुरू की। जो बाद में इधर से निकालकर रामपुर की ओर से निकालना शुरू कर दिया। बरेली से चन्दौसी आने के लिए सुबह बरेली अलीगढ पैसेंजर ट्रेन थी वह भी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने इसे 18 फरवरी से 20 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में बरेली से चन्दौसी व अलीगढ़ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा है इस ट्रेन को भी महाकुंभ में लगा दिया गया है। उप स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि बरेली-अलीगढ़ जाने वाली अप एंड डाउन ट्रेन को 18 फरवरी से 20 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया।

आज बंद रहेंगे रेलवे फाटक 40 व 41 सी

चन्दौसी-बहजोई रेलवे मार्ग के बीच रेलवे फाटक 40 व 41 सी पर रख रखाव ओवरहालिंग का कार्य किया जाएगा। इसीलिए यह दोनों फाटक आज सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक बंद। रहेंगे। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर उत्तर रेलवे राजघाट नरौरा विपिन राज ने दी। उन्होंने जिलाधिकारी से रूट डायवर्जन किए जाने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें