गुन्नौर में आईं चार शिकायतें, दो निस्तारित
Sambhal News - शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें तहसीलदार उदयवीर यादव और थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने अध्यक्षता की। चार शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकांश भूमि विवाद से संबंधित थीं।...

कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नायक तहसीलदार उदयवीर यादव एवं थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने की। थाना समाधान दिवस के दौरान कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश भूमि विवाद से संबंधित थीं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस अवसर पर गंगा बैराज चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह, गुन्नौर चौकी इंचार्ज सुमित कुमार, बबराला चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस का उद्देश्य फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।