Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPeaceful Friday Prayer at City Mosque Amidst Tight Security Community Condemns Terrorism

शाही जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमे की नमाज

Sambhal News - शहर की शाही जामा मस्जिद में जुमा की नमाज शांति से हुई। नमाजियों ने देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटना को लेकर लोगों में गुस्सा था और उन्होंने आतंकवाद की निंदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
शाही जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमे की नमाज

शहर की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। नमाज के दौरान मस्जिद परिसर व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने पहुंचे और देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना को लेकर लोगों में गहरा रोष देखने को मिला। नमाजियों ने एकजुट होकर आतंकवाद की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। लोगों ने घटना को अमानवीय करार देते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जो देश हमारे सैनिकों और निर्दोष नागरिकों का खून बहा रहा है, उसके खिलाफ अब सिर्फ शब्द नहीं, ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। जिससे की भविष्य में ऐसी घटना न घटित हो। जुमा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था। मस्जिद के चारों ओर पुलिस बल तैनात रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें