Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPatanjali Workers Hold Candle March in Pahalgam to Honor Terror Attack Victims and Demand Action Against Pakistan

पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि: कुलदीप ऐरन

Sambhal News - पतंजलि आरोग्य केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि: कुलदीप ऐरन

पतंजलि आरोग्य केन्द्र से शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। जिसमें लोगों ने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की और रोष व्यक्त किया। राज्य संवाद प्रभारी कुलदीप के ऐरन ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि फौजी वर्दी किसी भी हाल में आसानी से आम लोगों के लिए उपलब्ध न होने पाए। पूर्व में भी आतंकवादियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनकर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह सही वक्त है। योग शिक्षक संजय देओल ने कहा कि पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। कैंडल मार्च के दौरान किसी की आंखों में दिखाई दिया रोष तो किसी की आंखें नम नजर आई। मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान का विरोध किया गया। इस दौरान रेनू वार्ष्णेय, कृष्णा ग्रेवाल, मुदिता गुप्ता, संजय देओल, सतेंद्र चौधरी, डॉ. प्रदीप त्यागी, हरनाम सिंह, संजय गुप्ता पोली, गगन वार्ष्णेय, विकास वर्मा, वीनू अग्रवाल, शशांक,भूरेलाल, अभिनव गर्ग, अमित गुप्ता, अजय सर्राफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें