बरेली से दिल्ली व मुरादाबाद जाने के लिए नहीं है कोई पैसेंजर ट्रेन
Sambhal News - चन्दौसी से दिल्ली, मुरादाबाद और बरेली जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल के बाद कई ट्रेनें अभी तक शुरू...
चन्दौसी से दिल्ली, मुरादाबाद व बरेली जाने के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। जिससे मुरादाबाद व बरेली की ओर प्रतिदिन आने-जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे ने बरेली-दिल्ली अप डाउन व बरेली मुरादाबाद अप एंड डाउन को बंद कर रखा है। जबकि शहर से बरेली व मुरादाबाद के लिए प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। रेलवे ने एक दिसंबर से बरेली-दिल्ली व मुरादाबाद से बरेली अप एंड डाउन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर रखा है। जबकि इन दोनों ट्रेनों से प्रतिदिन दैनिक यात्री हजारों की संख्या में सफर करते हैं। क्योंकि काफी नौकरपेशा लोगों को मुरादाबाद व बरेली की ओर सफर करना पड़ता है। इस ट्रेनों के बंद होने से लोग आम यात्री के अलावा दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली बरेली के लिए दिन में पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस की सुविधा है, लेकिन इसमें रिजर्वेशन होने के कारण आमजन अचानक सफर नहीं करता सकता है। जबकि सदभावना एक्सप्रेस रात के समय जाती है। इन ट्रेनों के बंद होने से मध्यम वर्ग खासा प्रभावित बना हुआ है। कोई भी यात्री दिन में अचानक ट्रेन से सफर नहीं करता है। उसे अधिक धन व समयर्ग्च करके बस आदि से ही जाना पड़ता है। जिसके चलते यात्रियों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दो ट्रेनें बंद है कोरोना काल से
कोरोना काल में रेलवे ने बरेली-ऋषिकेश- आगरा कैंट पैसेंजर को तथा हावड़ा अमृतसर डुप्लीकेट एक्सप्रेस को बंद कर दिया था। जो आज तक नहीं चली हैं। जबकि आगरा जाने के लिए आगरा कैंट एक मात्र ट्रेन थी। रात के समय चलने वाली इस ट्रेन में भरपूर यात्री सफर करता था। ऐसा ही कुछ हाल हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस का है। जबकि स्थानीय लोग कई बार डीआएम व रेलवे प्रशासन से इन ट्रेनों की संचालन की मांग कर चुके हैं।
बरेली, दिल्ली व मुरादाबाद जाने के लिए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन बंद कर दी है। मध्यम व निम्म वर्ग के लोग कम पैसे में इन ट्रेनों से आसानी से सफर करते थे। इनके बंद होने से अब परेशानी हो रही है
अमित गर्ग, मोहल्ला रतन
चन्दौसी रेलवे की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। अब इलैक्ट्रिक ट्रैक होने के बाद ट्रेनों को बढ़ाने के बजाय कम किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
दीपक प्रजापति, गोशाला रोड
शहर व आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग बरेली, दिल्ली व मुरादाबाद के लिए प्रतिदिन सफर करते हैं। अब पैसेंजर ट्रेनें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रेम कुमार, गोकुल धाम
कई बार आगरा कैंट व अमृतसर हावड़ा शुरु कराने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। डीआरएम के चन्दौसी आगमन पर कई बाद ज्ञापन भी दिए गए। यह ट्रेनें शुरू कराने के बजाय पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गई है।
- अनुज वार्ष्णेय, गणेश कालोनी
हो सकता है इन ट्रेनों को महाकुंभ लगा दिया हो। इनके मार्च से चलने की संभावना बताई जा रही है। अगर नहीं चलती है तो उच्चाधिकारियों से इस बारे में जानकारी की जाएगी।
- आशीष मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन चन्दौसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।