Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOutrage Over Terror Attack in Pahalgam Call for Strong Response Against Terrorism

पहलगाम में आतंकी घटना से लोगों में आक्रोश, नारेबाजी

Sambhal News - बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त किया। अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने घटना को जघन्य बताया और भारत सरकार से पाकिस्तान व आतंकियों को कड़ी जवाब देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी घटना से लोगों में आक्रोश, नारेबाजी

बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास की ओर से जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुई आतंकी घटना पर आक्रोश जताया गया। आतंकबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शनिवार को न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना अत्यंत जघन्य श्रेणी की है। पूरा देश इसको लेकर स्तब्ध है। भारत सरकार पाकिस्तान व आतंकियों को मंुह तोड़ जबाव दे। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस दौरान निदेशक संभव जैन समेत दिनेश कुमार, नागेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, सौरभ सक्सेना, अखिलेश कुमार, डॉ मनोज, विनोद कुमार, कुश नंदन, नेत्रपाल सिंह, अक्षय सिंह, अमित कुमार व अंकित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें