Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNSS Volunteers Conduct Cleanliness Drive in Bahjoi Village

गोष्ठी में साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला

Sambhal News - बहजोई महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गांव बहजोई देहात में श्रमदान किया। उन्होंने साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रोफेसर दीपा पाठक ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 20 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
गोष्ठी में साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला

बहजोई महाविद्यालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने गांव बहजोई देहात में पहुंचकर श्रमदान किया। दूसरे सत्र में गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। बुधवार को आयोजित शिविर में स्वयंसेवियों ने बहजोई देहात स्थित जनकल्याण योगाश्रम में पहुंचकर साफ-सफाई कर श्रमदान किया। दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि एनकेबीएमजी कॉलेज की प्रोफेसर दीपा पाठक ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से स्वयंसेवी समाज में स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाकर देश सेवा में अपना अभूतपूर्व योगदान दे सकते है। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी को अपने घर के साथ साथ अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। इस दौरान संजय कुमार, दीप्ति रानी, गीता रानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें