किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11 की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए कर दिया। घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं...

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई, जहां कक्षा 11 की एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर लटकी मिली। किशोरी का शव घर के लेटर से लकड़ी की मदद से बनाए गए साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी सबसे पहले किशोरी के स्वजनों को हुई, जिन्होंने तुरंत फांसी से उसे उतारकर जमीन पर लिटाया। इस दौरान गांव में खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हालांकि, किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचित किए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गहरे सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि किशोरी की आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी, जिससे पूरे मामले में संदेह पैदा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।