Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMystery Surrounds Teen Girl s Hanging in Rajpura Village Family Conducts Last Rites Without Police Notification

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11 की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए कर दिया। घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई, जहां कक्षा 11 की एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर लटकी मिली। किशोरी का शव घर के लेटर से लकड़ी की मदद से बनाए गए साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी सबसे पहले किशोरी के स्वजनों को हुई, जिन्होंने तुरंत फांसी से उसे उतारकर जमीन पर लिटाया। इस दौरान गांव में खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हालांकि, किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचित किए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गहरे सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि किशोरी की आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी, जिससे पूरे मामले में संदेह पैदा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें