Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMunicipality Demolishes School Wall Hindering Drain Construction in Shaktinagar

नगर पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमण कराया ध्वस्त

Sambhal News - मोहल्ला शक्तिनगर में नाले के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही स्कूल की चारदीवारी को नगर पालिका और प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। स्कूल प्रबंधक को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमण कराया ध्वस्त

मोहल्ला शक्तिनगर में नाला निर्माण में बाधा पैदा कर रही स्कूल की चारदीवारी को मंगलवार को नगर पालिका व प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। आगे बैक के लिए भी नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। मोहल्ला शक्तिनगर में विकास नगर पुलिसा से नाले का निर्माण किया जा रहा है। पीछे से नाले का निर्माण काफी समय से होता आ रहा है। जबकि एक स्कूल द्वारा नाले पर अतिक्रमण करने से नाला निर्माण में बाधा पैदा हो रही थी। स्कूल प्रबंधक को कई बार नोटिस भी दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मंगलवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह नगरपालिका की टीम व जेसीबी के साथ मोहल्ला शक्तिनगर स्कूल पर पहुंचे। अपनी मौजूदगी में स्कूल द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। स्कूल से आगे यूनियन बैंक द्वारा भी अतिक्रमण कर रखा है। बैंक के लिए पूर्व में नाले को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बैंक को आखिरी बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैंक अगर नाले से अतिक्रमण नहीं हटाता है तो प्रशासन स्वयं जेसीबी चलाकर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें