Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMP Ziaur Rahman Bark Faces 1 91 Crore Electricity Fine Extension Granted

सात मार्च तक सांसद को देना है बिजली जुर्माने नोटिस का दोबारा जवाब

Sambhal News - संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिजली जुर्माने के मामले में फिर से समय दिया गया है, अब उन्हें 7 मार्च तक जवाब देना है। विद्युत विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सांसद का दावा है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
सात मार्च तक सांसद को देना है बिजली जुर्माने नोटिस का दोबारा जवाब

संभल। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली जुर्माने को लेकर फिर से समय मांगा गया है। जिसका सांसद को 7 मार्च तक जवाब देना है। पहले दिए नोटिस पर सांसद के दिए जवाब से विद्युत विभाग संतुष्ट नहीं हुआ है। बीते 17 दिसंबर को स्मार्ट मीटर लगाए जाने और 19 दिसंबर को लोड की जांच के दौरान उजागर हुआ। आरोप है कि उनके घर पर चार किलोवाट के कनेक्शन पर 16 किलोवाट से अधिक का लोड पाया गया, जबकि मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में 12 महीने तक बिजली की खपत शून्य दिखाई दी। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर विद्युत विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा करने के लिए विभाग ने सांसद को पत्र भेजा था। सांसद ने अपने जवाब में दावा किया है कि उनके घर पर सोलर पैनल लगे हैं, जिसके कारण बिजली की खपत कम हुई। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया को सांसद ने पूर्व में समय मांगा था। उन्होंने कहा नोटिस लेट मिला। जिस कारण उसकी तिथि बढ़ाकर सात मार्च की गई है। अभी कोई नया समय नहीं दिया गया है। विभाग द्वारा 7 मार्च तक का समय दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें