राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित किए जाने पर जोर
Sambhal News - जिला न्यायालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण पर जोर दिया गया।...

जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी के विश्राम कक्ष में एक बैठक आयेाजित की गई। जिसमें जनपद की तीनों तहसील के तहसीलदार व बिजली विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी से 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित किए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा आगामी लोक अदालत में संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद, वैवाहिक मुद्दों जैसे पारिवारिक विवाद, धन वसूली से संबंधित मामले, श्रम विवाद से संबंधिक मुद्दे तथा सार्वजिनक उपयोगिता बिलों जैसे बिजली या पानी से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में सुलह- समझौतों के माध्यम से निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में नायब तहसीलदार गुन्नौर उदयवीर सिंह, तहसील चंदौसी धीरेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार संभल रवि सोनकर, एसडीओ बहजोई अखिलेश कुमार, एसडीओ पंवासा मनोज कुमार यादव, एसडीओ संभल कृष्णगोपाल, एसडीओ चंदौसी धर्मेन्द्र सिंह यादव, एसडीओ धनारी बबराला मुनेश्वर दयाल, एसडीओ गुन्नौर सूर्यकांत शर्मा, एसडीओ चंदौसी अजय कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।