Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMandatory Vaccination for Pregnant Women Action Against Negligent ANMs and CHOs

गर्भवती महिला का नहीं किया गया टीकाकरण तो होगी कार्रवाई

Sambhal News - विकास खण्ड बनियाखेड़ा में एएनएम और सीएचओ की बैठक हुई, जिसमें गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को अनिवार्य बताया गया। चेतावनी दी गई कि यदि किसी एएनएम या सीएचओ ने लापरवाही की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 2 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
गर्भवती महिला का नहीं किया गया टीकाकरण तो होगी कार्रवाई

विकास खण्ड बनियाखेड़ा के सभागार में एएनएम व सीएचओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेतावनी दी गई कि गर्भवती महिला का अगर टीकाकरण नहीं किया गया तो एएनएम व सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण पाठक द्वारा संयुक्त रुप से समस्त एएनएम व सीएचओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सीएचओ एवं एएनएम को बताया गया कि गर्भवती महिला का नियमित टीकाकरण किया जाए व समय समय पर अन्य जांच भी की जाएं। यदि किसी सीएचओ एवं एएनएम इस कार्य में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी कमल कान्त सिंह, चिकित्सा अधीक्षक नरौली डॉ़ विश्वास अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक चन्दौसी हरेन्द्र सिंह,बीपीएम प्रियंका सहित यूनीसेफ कंसल्टेन्ट समेत समस्त सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें