Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMahashivratri Security Measures Strict Arrangements for Water Abhishek at Temples

महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा, प्रमुख शिवालयों में रहेंगे पुख्ता इंतजाम

Sambhal News - महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने जलाभिषेक के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रमुख शिवालयों पर निगरानी रखी जाएगी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा, प्रमुख शिवालयों में रहेंगे पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जलाभिषेक को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले के प्रमुख शिवालयों, जिनमें बेरनी, सादातबाड़ी, गुमसानी और पातालेश्वर महादेव मंदिर (पक्का बाग) शामिल हैं, पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के लिए पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से दूर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में एक विशेष खोया-पाया केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाया जा सके। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सभी प्रमुख शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जलाभिषेक संपन्न होगा। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें